देवास। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनो ने सनसिटी 2 मे माँ दुर्गाश्वरी क्लब के 9 वें वर्ष पर माता जी की आरती पश्चात शस्त्र पूजन कर देवास में पहली बार शस्त्रों के माध्यम से गरबे किए। जिसमें मुख्य अतिथि विहिप जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी थे। श्री चौधरी ने नवरात्रि मे हिंदू धर्म मे शास्त्र ओर शस्त्रों का क्या महत्व है के बारे में बताते हुए कहा कि जिस तरह धर्म की रक्षा के लिए हमारी माता जी के एक हाथ मे शास्त्र और दूसरे हाथ मे शस्त्र रहता है। हिंदू धर्म को जब शास्त्र की जरूरत होती है तो शास्त्र से ज्ञान दिया जाता है ओर जब राक्षसों का नाश करना होता है तो शास्त्रो से राक्षसो का संहार किया जाता है। हमारे सभी हिंदू घरो मे जिस तरह हम माता जी की पूजा करते है। बगेर शास्त्रो से जिस तरह माता की पूजा नही होती है, उसी तरह हिंदू धर्म मे अगर हर घर मे शास्त्र नही है तो माता प्रसन्न नही होती। इसलिए माता को प्रसन्न करना है तो कम से कम एक शास्त्र तो हर हिंदू परिवार मे होना चाहिये। दुर्गा वाहिनी की बहने गितीका सहगल, अंजली चौधरी, सपना चौधरी, रुपालीसिंह, भावना देवरिया, मोनिका श्रीवास्तव, रीता सिंह आदी बहनों ने शस्त्र पूजन किया। साथ श्रद्धा शिंदे द्वारा शस्त्र गरबो का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम मे माँ दुर्गेश्वरी क्लब के दिलीप आवटे, राजेंद्र चौधरी, राजेश कुमावत, विनोद शर्मा, राकेश पटेल, अभय मुले, दशरथ शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, सतीष मंडलोई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।