देवास, – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत मतदान करवाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सायं 7 बजे कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में भारत का नक्शा बनाया गया तथा उसमें दीप एवं मोमबत्ती जलाकर नक्शे को प्रकाशमान कर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूकता संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि आगामी 28 नवंबर 2018 को विधानसभा मतदान निर्धारित है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।