513 Views
देवास/पुंजापुरा-प्रधानमंत्री सड़क योजना में ठेकेदार के द्वारा सडक निर्माण कार्य में मुरम के स्थान पर पहाड़ी के बड़े पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। मुरम की जो खुदाई की जा रही है वहा भी राजस्व एवं वन विभाग की जमीन पर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। इस प्रकार का मामला बागली अनुविभाग के बोरखाल्या से रायसिंगपुरा मार्ग पर गदिया से रुपलीपुरा मार्ग पर घाटी पर पंचायत की सडक ठीक करने के नाम पर अवैध खनन किया जा रहा है। ठेकेदार जय दुर्गा देवास ने पंचायत के उपसरपंच शोभाराम ने बताया की रुपलीपुरा मार्ग की घाटी पहाड़ी जैसी है। खुदाई करने से उचाई कम हो जावेगी। तहसीलदार किरण गेहलोद ने बताया की अवैध खनन वाले मामले को जांच करते हैं।