*भाजपा पार्षद की मौत से शौक की लहर*
*सेंधवा-* भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 23 के पार्षद विष्णु नामदेव भवरे की ह्र्दयगति रुक जाने से निधन हो गया । आसमयिक मौत से भाजपा में शौक की लहर । भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि पार्षद विष्णु मिलनसार होकर वार्ड की जनता के कार्य के लिए हमेशा अग्रणी रहे उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासीय मकान व सम्बल योजना, का लाभ जनता को दिलाने में अर्थक प्रयास किये गए । शांत रहकर हमेशा गम्भीरता से अपनी बात रखते थे । उनके असमय निधन से भाजपा की बड़ी क्षति है । उनके निधन पर पशुपालन मंत्री अंतरसिंह आर्य, नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव, एस विरा स्वामी, अरुण चौधरी, छोटू चौधरी, विजय स्वामी, गोविन्द पांडे, सुधीर गुले, शकील चंदेजा, दीपक शर्मा, रम्मु काका, सुरेश गर्ग, गणेश राठौड़ सुरेंद्र मंडलोई ने शौक व्यक्त करते हुऐ श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा पार्षद की मौत से शौक की लहर*
609 Views