कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष पर दर्ज प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल।

405 Views

देवास-पिछले दिनों सोशल  मीडिया पर वायरल किए गए फोटो के आधार पर ध्वज अधिनियम के अंतर्गत कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह दरबार एवं शहर अध्यक्ष अजीत भल्ला के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नाहर दरवाजा थाना पर झूठा प्रकरण दर्ज करवाया गया था। जिसको लेकर शनिवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दर्ज प्रकरण में उक्त फोटो एडिट किया हुआ है। इसके प्रमाण के लिए उस समय का ओरिजनल फोटो एवं एडिट किया हुआ फोटो दोनों आवेदन के साथ प्रस्तुत किये तथा दोनों कांग्रेस सेवादल के अध्यक्षद्वय ज्ञानसिंह दरबार एवं अजीत भल्ला पर दर्ज प्रकरण वापस लेने के साथ ही फोटो एडिट कर वायरल करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम होलानी, केन्द्रीय पर्यवेक्षक कांतिभाई बावरिया, भगवानसिंह चावड़ा, शबाना सुहेल, शाहिद मोदी, सिद्धार्थ माहुरकर, गुलाबसिंह ठाकुर, जाकिर उल्लाह, गौरव जोशी, रोहित शर्मा, सलीम पठान, संतोष मोदी , मुकेश छारेल आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी पूर्व पार्षद राधाकिशन सोलंकी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »