हरदा
आज कृषि उपज मंडी हरदा रोड पर नायब तहसीलदार अनुराग उइके द्वारा R.I.संतोष पथोरिया के साथ मिलकर अवैध परिवहन जांच के दौरान एक रेत से भरी ट्रैक्टर/ट्राली पकड़ /जप्त कर कलेक्टर ऑफिस हरदा में खड़ी करवाई। ट्रेक्टर अकरम शाह नि. भुंनास का था एवं इसे चालक शकीर पिता वशीर शाह चला रहा था। ट्रेक्टर पर नम्बर प्लेट लगी नही थी।