इंदौर।भक्ति और आराधना का पर्व नवरात्रि प्रारम्भ हो गई है। नवरात्रि देश का सबसे बडा उत्सवी पर्व भी माना जाता है।9 दिनों तक माता की उपासना के साथ गरबा करते है। ज्यादातर युवा शामिल होते है।इसी का फायदा उठाने के चक्कर में एक युवक ने बेहद आपत्तिजनक अश्लील विज्ञापन बना कर पोस्ट कर दिया है। गरबे की थीम पर प्रसारित विज्ञापन कंडोम का है।इसमें कंडोम का लोगो लगाकर प्री लवरात्रि वीक आफर दिया गया। पोस्ट में कंडोम और प्रेगनेसी किट खरीदने को कहां गया है। बैकग्राउंड में गरबा खेलते हुए जोडें का फोटो है। आर्डर के लिए इसमें मोबाइल नं. दिया गया था।
इसमें कंडोम घर पहुंच सेवा देने का भी कहां गया है। गरबे को सेक्स का जरिया बताकर माल कमाने के चक्कर में युवक हिंदूवादी संगठनों के राडार पर आ गया। इसको लेकर हिंदू नेताओं ने थाने का घेराव करते हुए विरोध दर्ज कराया। टीम के संजय भाटिया,हेमंत टेंगे,राजा कोठारी, नितिन व बैरागी समैत क ई कार्यकर्ता भंवरकुआ थाने पर पोस्ट दिखाकर मुकदमा दर्ज करने को कहां। पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए विज्ञापन प्रचारित करने वाले के खिलाफ सायबर एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।विज्ञापन के मोबाइल नम्बर के आधार पर महेंद्र नामक सेल्स एक्जक्यूटिव को पकडा है। उसने यह कबूल भी किया है कि उक्त पोस्ट फेसबुक पर उसी ने डाली थी।