देवास।उदयनगर के ग्राम नीमखेड़ा में वृद्ध घर से अपने खेत पर गया था। वापस नहीं आया तो परिजन ने तलाश किया। तब वृद्ध कुए मैं तैरता दिखा। बाहर निकला तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।उदयनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 11बजे नूरसिंह पिता टुटिया 70 वर्ष निवासी पटेलपुरा, निमखेडा अपने घर से कुछ दुरी पर स्वंय के खेत पर गया। काफी समय तक वापस नहीं आया तो परिजन ने आसपास देख। जब नही दिखा तो खेत पर स्तिथ कुए के पास देखा तो उसके हाथ हिल रहे थे। कुए में से बाहर निकला तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।मृतक के बेटे सुरेश ने डायल 100 पर सुचना दी। एएसआई महावीर बघेल ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए उदयनगर के शासकीय दवाखाना भेज कर मर्ग कायम करके मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है की मृतक शराब के नशे में था और पैर फिसलने के कारण कुए में जा गिरा और उसकी मौत हो गई।
शराब के नशे में कुँए में गिरने से वृद्ध की मौत।
664 Views