अग्रवाल समाज मे प्रतिभा की कोई कमी नही* *अग्रसेन जयंती समारोह में बोले अतिथि*

380 Views

*अग्रवाल समाज मे प्रतिभा की कोई कमी नही*
*अग्रसेन जयंती समारोह में बोले अतिथि*
*कपिलेश शर्मा सेंधवा* – अग्रवाल समाज में प्रतिभा की कई कमी नही है बस उन्हें तलाशने की आवश्यकता है । आज अग्रवाल समाज के बच्चे विश्व मे हर स्थान पर मिल जावेंगे । उक्त कथन मुख्य परामर्शदाता पीरचंद मित्तल ने अग्रसेन जयंती के पुरुस्कार वितरण के अवसर पर मंगल भवन में शाम 5 बजे व्यक्त किये ।
मित्तल ने कहा कि अग्रवाल समाज के युवक देश विदेश में उच्च पद पर रहकर समाज का नाम रोशन कर रहे है । अच्छे संस्कार की वजह से समाज के बन्धुओ को हर समाज सम्मान के साथ देखता है। हमारे युवा भी समाज व नगर का नाम रोशन हो ऐसा काम करना चाहिए । कैलाश एरन ने तीन दिवसीय सफल कार्यक्रम के लिए सबका आभार व्यक्त करते हुए संगठित रहने की बात की । गोविन्द तायल ने कहा कि समाज की सामाजिक गतिविधिया चलते रहना चाहिए जिससे बच्चों में अनुशासन व प्रेरणा मिलती है । इस अवसर पर गोपाल तायल, किरण तायल ने भी अपने विचार रखे । समाज के प्रचार मंत्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें कोई अर्निका स्वप्निल तायल मीठी नदी ओर समुद्र बनकर समुद्र के अहंकार धूमिल कर नदी का महत्व बताया तो कोई डस्टबिन बनकर नगर स्वच्छता का नारा दिया कोई बाजीराव बनकर सबका दिल जीत लिया । शाम 5 बजे पुरुस्कार वितरण में अभिभाषक बी मित्तल के साथ बालमुकुंद सिव्हल, शांतिलाल मौजीलाल गोयल, शंकरलाल रामदेव नेवटिया, रामेश्वर राधाकिशन गोयल, मांगीलाल मित्तल, रामानन्द मूलचंद एरन का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया इस दौरान समाज के प्रोप्रेसर पंकज अग्रवाल, आनन्द गर्ग बैंक मैनेजर, पत्रकार में हेमन्त गर्ग को भी सम्मनित किया गया । प्रतिभाओं को भी सम्मान कर विजयताओ को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन सुनील अग्रवाल व गौरव तायल ने किया । साढ़े 6 बजे महाराजा अग्रसेन की विशाल शोभायात्रा निकल कर नगर भमण कराया जिसमे महिला पुरुष सम्मलित हुऐ । कई जगह यात्रा का स्वागत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »