आदर्श आचार संहिता में पत्रकारों की जिम्मेदारियां बड़ी है

506 Views

करनावद।  प्रजातन्त्र के इस माह यज्ञ में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मत का उपयोग करे इसमे पत्रकारों की मेहती जिम्मेदारी है यह बात शनिवार को प्रेस क्लब बागली अंचल द्वारा करनावद में आयोजित मीडिया कार्यशाला में कार्यक्रम के अध्यक्ष नाथूसिंह सेंधव ने की।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रवीण चौधरी ने कहा कि गांव में आज भी लोग अपनी समस्याओं के लिये पहले पत्रकार के पास जाते है। इस लिये सकारात्मक खबरे लगाकर लोगो को मतदान के लिये प्रेरित करना हम सब पत्रकारों की जिम्मेदारी है क्योंकि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।
करनावद के कर्णेश्वर मन्दिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चौधरी, विशेष अतिथी समाजसेवी बाबुलालजी शर्मा, पत्रकार अनसुइया जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र पाटीदार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलन करके कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। स्वागत भाषण सुनील वर्मा ने दिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि बाबूलाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विनय बोथरा, ठाकुर तंवर, बाबू हनवाल, जुगल सोनी, देवेन्द्रगिरी गोस्वामी, रवि पाटीदार एवं हर्षवर्धन उपाध्याय, सुनील वर्मा ने उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में बागली अंचल के पत्रकार मुकेश पाटीदार, सुनील शर्मा, चंद्रप्रकाश जैन, रशीद गोरी, प्रवीण चौहान, मनोज दुबे, सुरेश प्रजापत, आकाश शर्मा, ओम सांखला, लखन दागी, शुभम उपाध्याय भेरुलाल पाटीदार, अकरम पठान, प्रकाश धनगर, डॉ. रवि शर्मा, कन्हैयालाल बामनिया, रवि जाटव, रहमतुल्लाह पठान, हरेंद्र सिंह सेंधव सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार गगन शिवहरे ने व आभार पत्रकार सलीम मंसूरी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »