राजा बलि एवं सन्त भिखारी दास महाराज का विशाल चल समारोह निकला।

534 Views

देवास-

टोंकखुर्द महाराजा बली पुर्नउत्थान कल्याण संघ विकासखंड टोंकखुर्द के तत्वाधान मे आज नगर मे महाराजा बली जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर महाराजा बली एवं संत शिरोमणी भिखारी दास महाराज का विशाल चल समारोह निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित थे।
चल समारोह नगर के फ्रीगंज चौराहे पर बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ हुआ, चल समारोह मे सबसे आगे सर्व-धर्म ध्वज और सिर पर कलश लेकर बालिकाऐं एवं महिलाएं चल रही थी तो पीछे डीजे के धुन पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे तो साथ ही ऊंट घोड़े भी थिरकते हुए चल रहे थे।
चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकला जिसका जगह जगह विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,चल समारोह का समापन तहसील के पास सभा के रूप मे हुआ जहां पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान द्वारा सभी अतिथियों का साफा बांधकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपाणिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कराने का आव्हान किया सभा को समाज के अन्य बरिष्ठ जनों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रहलादसिंह टिपानिया अध्यक्ष पूर्व जनपद अध्यक्ष रमेशचंद्र चौहान तथा विशेष अतिथि आष्टा विधायक रणजीतसिंह गुणवान, पूर्व विधायक तराना रोडमल राठौर, राजेंद्र मालवीय इंदौर, बलदेवसिंह पार्क उज्जैन, एडवोकेट वेदराज मालवीय भोपाल, कमलसिंह चौहान आष्टा, बबीता चौहान गुराडिया गुर्जर, रतनलाल मालवीय, मनीष पनवार , चंद्रशेखर मालवीय, दिलीपसिंह बामनिया, सत्यनारायण मालवीय, मुकेश मालवीय, जगन्नाथसिंह परमार भूतिया बुजुर्ग, कार्यक्रम का संचालन दयाराम सारोंलिया ने किया तथा आभार पूर्व जनपद अध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान ने माना । कार्यक्रम के सफल आयोजन मे महाराजा बलि पुनरुत्थान कल्याण संघ के जयरामसिंह मालवीय, समंदरसिंह मालवीय, विक्रमसिंह मालवीय, मुकेशकुमार सोलंकी, नारायण सिंह मालवीय, संतोष परमार ,ओंकारलाल मालवीय, दिनेशसोलंकी सिंगाराम पराग, राधेश्याम सोलंकी, दिलीप मालवीय, सुभाष अनिल यादव, अंतरसिंह नागदिया, मनीष मालवीय, जगदीश लाठिया, लालजीराम अमझेरिया, देवकरण, संदीप चौहान, राकेश सोलंकी ,धर्मेंद्रसिंह, दिलीप सिसोदिया, रमेशचंद्र सिसोदिया, राजेश सिसोदिया, हुकुमसिंह मालवीय, जयराम नागदिया, धर्मेंद्र जलखेड़िया, संजय चौहान, आदि का सराहनीय योगदान रहा।

*समाज के नाम पर टिकट मांग रहे धर्मराज प्रधान को समाज के मंच पर ही नहीं मिली जगह*
महाराजा बली का चल समारोह जब सभा स्थल पर पहुंचा तो समाज के नाम पर कांग्रेस से विधायक का टिकट मांग रहे हैं पूर्व तहसीलदार धर्मराज प्रधान और ओम मालवीय को समाज के मंच पर ही जगह नहीं मिली तो वह कार्यक्रम छोड़ कर चले गए इस संबंध में जब आयोजन समिति से बात की गई तो उन्होंने बताया की उन्होंने धर्मराज प्रधान को तो आमंत्रण ही नहीं दिया था।

*समाज के स्थानीय व्यक्ति को ही मिले टिकट*

महाराजा बलि पुनरुत्थान कल्याण संघ ने दोनों राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस से बलाई समाज के स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट देने की मांग की समाज के यदि किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया जाता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा महाराजा पुनरुत्थान कल्याण संघ के पदाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि भाजपा से बलाई समाज के प्रमुख स्थानीय दावेदार पूर्व जनपद अध्यक्ष रमेश चौहान जिला पंचायत सदस्य मुकेश कुमार कुलाला मनीष पनवार है और भारतीय जनता पार्टी स्थानीय दावेदारों में से ही टिकट दे।
*आप पार्टी का झंडा बैनर निकाला*
आप पार्टी का उम्मीदवार के रूप में पहलाद सिंह राठौर अपने समर्थकों के साथ सभा स्थल के बाहर स्वागत मंच बनाकर आप पार्टी का झंडा तथा आप पार्टी को वोट देने का बैनर लगाकर खड़े थे जिस पर आयोजकों ने आपत्ति ली और उनके झंडे बैनर निकाल दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »