पाँच वर्ष बाद मिलेगी नए स्कूल भवन की सौगात पांच वर्षों से डूब जाता था स्कूल भवन

447 Views

पाँच वर्ष बाद मिलेगी नए स्कूल भवन की सौगात

पांच वर्षों से डूब जाता था स्कूल भवन

बदनावर-(राजेश चौहान)
ग्राम पंचायत करनपुरा के मजरे उकालापाड़ा का शासकीय विद्यालय पिछले पांच वर्षो से सिपनिया डेम के पानी मे दुब जाता है जिस कारण नन्हे बच्चो को पुराने झरझर भवन में अध्यापन कार्य कराया जा रहा है जो कि तालाब के पानी से मात्र 5 से 6 फिट दूरी पर स्थित है जिसके चलते शिक्षक और पालको को हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है वही ग्राम पंचायत करनपुरा द्वारा नए भवन का निर्माण किया गया है जिसके आस पास बहुत घास ओर झाड़िया होने के कारण जहरीले जानवरो के भय के साथ ही नए भवन के समीप ही बिजली का ट्रांसफार्म लगा है जिससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहेगा पिछले दिनों संकुल प्रभारी एव बी आर सी अधिकारी ने नए भवन का दौरा किया था उस समय भी उक्त भवन से जहरीले जानवर निकले

क्या कहते है जवाबदार:-
मात्र एक या दो दिन का काम बचा है फिर शिक्षा विभाग को स्कूल भवन हेंड अवर कर देंगे
कालूराम जाट
सरपंच
ग्राम पंचायत करनपुरा
हमने नए भवन का दौरा किया भवन के आस पास घास ओर झाड़िया होने से जहरीले जानवरो का भय बना है हमने वहा पर साफ सफाई और झाड़िया कटाई के कहा
बी एस भवेल
संकुल प्रभारी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तिलगारा
मेने सरपंच से संपर्क किया उन्होंने कहा कि एक दो दिन में स्कूल आपको हेंड कवर कर देंगे
कृष्णलाल बेकडा प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय करनपुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »