देवास /उदयनगर -लड़की को बेचने के लिए परिजन अपने रिष्तेदार के यहा पर ले गये। रात्री को पिडित लडकी ने सारे मामले की चर्चा सुनी वापस अपने घर आना चाह रही थी लेकिन उसे आने के लिए माना किया । जब लडकी मजबुर होकर रोने लगे तब उसे उसके पिता के यहा पर छोडा वहा से लडकी अपने सहेली के यहा पर इन्दौर चले गये । परिजनो ने रिष्तेदार की मदद से उदयनगर पुलिस थाना में प्रेमी के खिलाफ नाबलिक लडकी का अपहरण करने का मामला दर्ज करवा दिया। लडकी ने बदनामी के डर से प्रेमी के साथ विवाह किया ।पुलिस ने दोनो पर दबाव बनाया तो दोनो ने उदयनगर पुलिस थाना पर आकर अपनी उम्र का सत्यापन का प्रमाण दिया ओर मर्जी से प्रेमी के साथ रहने की पुलिस थाना एंव न्यायलय में बयान दिया गया।उदयनगर पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार लक्ष्मी पिता लालसिह कक्षा 12 वी की छात्रा निवासी उदयनगर ग्रिड मोहल्ला को तीन अगस्त को रिश्ते की बुआ गुडी पटेल निवासी डेरिया कन्नोद पिता के साथ लेकर डेरिया ले गई। उसे दस दिन अपने पास रखा। जहा पर उसे राजस्थान बेचने की बात चल रही थी । लडकी ने रात में सारी घटनाक्रम को सुना तब वहा धबराई अपने घर जाने की जिंद करने लगी लेकिन उसे रोका। अन्त मे वहा परेशान होगी । तब रिश्ते की बुआ उसे 13 अगस्त को उसके पिता के उदयनगर छोड दिया ओर बताया की बाद मे इसे ले जावेगे । लडकी धबराई हुई थी। परेशान होकर अपने रुम पटर्नर सीमा के यहा इन्दौर16 अगस्त को चली गई । वहा जाकर अपने प्रेमी प्रेम को घटना के बारे में सारी जनकारी दी की मेरे रिष्तेदार मुझे बेचना चाहते है इसलिए मुझे से प्रेम विवाह कर लो तब लडकी ने प्रेम विवाह किया ।परिजनो ने सब दुर तलाश किया ।नही मिलने की स्थिति में पिता ने रिश्तेदारों की मदद से 24 सितम्बर को उदयनगर पुलिस में मिथुन पिता प्रेमसिह निवासी रामपुरा के खिलाफ नाबलिक लडकी का अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया । पुलिस के द्वारा मिथुन एंव लडकी पर पुलिस थाना पर उपस्थिति होने का दबाव बनाया तो लडकी अपने प्रेमी के साथ 27 सितम्बर को उदयनगर पुलिस थाना पर अपने प्राथमिक विधायल के मर्केषिट लेकर उपस्थिति हुई जिसमे अपनी जन्म तिथि 13 मार्च 1999 बताई गई जो की पुर्ण रुप से व्यस्क है । उदयनगर पुलिस ने लडकी के बयान लेकर न्यायलय में पेश किया। जहा पर उसने बताई की मेरे पिता एंव रिश्ते की बुआ गुडी पटेल निवासी डेरिया मुझे बेचना चाहते है । इस मामले में पुलिस अधिकारी परमार ने बताया की लडकी के द्वारा व्यस्क होने का प्रमाण प्रस्तुति किया गया है। न्यायालय में प्रेमी के साथ रहने के बयान दिया गये है पिता एंव रिष्तेदार के द्वार बेचने का आरोपी लगाया है प्रेमी मिथुंन के खिलाफ अपहरण का मामला पंजीबद्व है मामले की जांच करके न्यायालय में पेश किया जावेगा ।
बेटी को पिता बेचना चाहता था…लड़की ने किया प्रेम विवाह।
484 Views
Spread the News