लम्बे समय से फरार वारंटी पकड़ाया।

630 Views

देवास/ खातेगांव क्षेत्र में लंबे समय से स्थाई वारंटी एवं फरार आरोपियों को पुलिस ढूंढ-ढूंढ कर पकड़ रही है । गिरफ्तार करने वाले अधिकारी बीएल कंसल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी एवं खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती के मार्गदर्शन में थाना खातेगांव जिला देवास म. प्र.के प्रकरण क्रमांक 1358/2016 एवं अपराध क्रमांक1055/2016 एवं धारा 279,427, भा.द.वी. के एवं 3/4 म. प्र. विधुत अधिनियम के स्थायी वारंटी मगनलाल पिता प्रभुलाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम बागरोल थाना हाँन्डिया जिला हरदा का न्यायालय से 2 साल से फरार होने पर स्थायी वारंट जारी किया था।जिसको 28 सितम्बर को गांव बागरोल थाना हाँन्डिया जिला हरदा से गिरफ्तार कर न्यायालय खातेगांव मे पेश कर जेल भेज दिया है । पुलिस द्वारा फरार वारंटीओं की धरपकड़ का कार्य जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »