घर घर जाकर लोगो को मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक

1,031 Views

देवास-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से गांव गांव में ग्रामीणों को तथा युवाओं को मतदाता जागरूकता हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारा गांव में दीवार लेखन तथा जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।इसके लिए मध्य जन अभियान परिषद के द्वारा विकास खंड स्तरीय टीम का गठन किया गया है ।जिसमें मेंटर्स तथा बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों को रखा गया है।संपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदान हो तथा मतदान के प्रति युवाओं में जागरूकता हो एवं दिव्यांग मतदाताओं को समझाइश देकर एवं मतदान केंद्र तक उन्हें ले जाने हेतु सहयोग करने के लिए ग्राम स्तर पर प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से तथा बीएसडब्ल्यू के छात्रों के द्वारा ग्रामीणों से संपर्क कर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक प्रफुल्ल पाठक द्वारा बताया गया कि विधानसभा चुनाव 2018 तथा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसे तो विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन लगातार आयोजित किए जाएंगे जिसमें संवाद बैठके तथा रैलियों का आयोजन व मतदान के लिए दीवार लेखन नारे एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »