देवास। 2 करोड़ 27 लाख की लागत से बनने वाली ग्राम पंचायत देवर से हरनावदा सडक का भूमि पूजन रविवार को मंत्री दीपक जोशी ने किया। सडक निर्माण से गांव देवर, बाडोली, आंट अंत्रालीया, हिरली, पंचतलाव के गांव की एक बड़ी समस्या का आज निराकरण हुआ। इस अवसर पर सभी गांवो के नागरिक उपस्थित थे। सरपंच ओम प्रकाश शर्मा, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष इकबाल पटेल, भगवानसिंह, भारतसिंह बाडोली, शरीफ पटेल, पूर्व सरपंच कमल पटेल, सौदानसिंह नेताजी, सुभाष शर्मा, अजीज पटेल, यासीन भाई लोहार, हाजी अली पटेल, हाजी गफ्फार पटेल, उस्मान पटेल, काका अजीज भाई, अरावली भाई, सद्दाम पटेल, वकील आयाज शेख, मंडल अध्यक्ष अकबर सेठ, त्रिपालसिंह, विधायक प्रतिनिधि संतोष पटेल, शंकर दादा, मनोहरसिंह, राधेश्याम चौहान सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। उक्त जानकारी अल्पसंख्यक मोर्चा मीडिया प्रभारी शेखर पटेल ने दी।
देवर से हरनावदा सडक का भूमि पूजन, 2 करोड़ 27 लाख की लागत से बनेगी सडक
712 Views