देवास- प्रदेश के देवास जिले की खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में 5 विकास रथ पहुंचे खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास रथ को बस स्टैंड पर दुर्गा मंदिर के सामने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता भरत पटेल ने हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण अंचल में रवाना किया। भरत पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की बिंदु वार जानकारियां एवं योजनाओं से संबंधित लिखित दस्तावेज विकास रथ में उपलब्ध है जो ग्रामीण अंचल में पहुंचकर गांव गांव में शासन की योजनाओं से लोगों को जुड़ेगा योजनाओं के प्रति ग्रामीण जनों को सरकार की मंशा अनुरोध योजनाओं से मिलने वाले लाभ से अवगत कराएगा। विकास रथ में एलसीडी पर सरकार की सचित्र योजनाओं से भी अवगत कराएंगे।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शेखर अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर आर्यन यादव विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर यादव जिला पंचायत सदस्य संतोष मंडलोई शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के सदस्य राम सिंह यादव अजय साहू सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र पवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे सभी की उपस्थिति में भरत पटेल भाजपा प्रदेश कार्यसमिति ने झंडी दिखाकर रत को विधानसभा क्षेत्र में रवाना किया खातेगांव विधायक पंडित आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में पांचो विकास रथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराएंगे जानकारी भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी प्रदीप साहू ने दी।