पौधे लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की

461 Views

देवास-शहीदों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए खातेगांव से ग्राम घोड़ीघाट तक लगभग 1 किलोमीटर पर 363 वृक्ष लगाकर शहीद मां अमृता देवी को एवं सभी बलिदानी यों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई ।खातेगाव मे शाहिद अमृता देवी तिराहे पर जो स्मारक है। वह शहीद माँ अमृता देवी का है उस पर बिश्नोई समाज के द्वारा श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया था । दिनेश पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 सितंबर अमृता देवी शहीद दिवस जिन्होंने 21 सितंबर 1730 को जोधपुर जिले के ग्राम खेजड़ली में वृक्षों की रक्षा के लिए अपने पति रामुजी खोड़ और तीनों पुत्री के साथ शहीद हो गई थी और उनके साथ 84 ग्राम के 363 बिश्नोई जिसमें 91 महिलाएं और 292 पुरुष शहीद हो गए थे । शहीद अमृता देवी चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष निलेश जोशी पूर्व विधायक कैलाश कुंडल गणपत पटेल पूर्व मंडी अध्य्क्ष पलकराम भदो हरदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार मध्य प्रदेश बिश्नोई युवा सभा के अध्यक्ष सुहागमल पवार पप्पू भाई गोरा जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी मंडल अध्यक्ष डॉ आर एन यादव शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव पार्षद कमल कासलीवाल नितिन विशनोई अजय तिवारी जिला पंचायत सदस्य संतोष मंडलोई राम सिंह यादव नर्मदा प्रसाद सराठे सहित सहित कई गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे। सर्वप्रथम निलेश जोशी नगर अध्यक्ष एवं बिश्नोई मंडल खातेगांव के अध्यक्ष बालाराम साऊ ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

पेड़ पौधे पर्यावरण की रक्षा के लिए अति आवश्यक

सभी वक्ताओं ने खेजड़ी चिपको आंदोलन पर और खेजड़ी वृक्ष की उपयोगिता के बारे में बताया त्रेता युग से लेकर कलयुग तक किस प्रकार से खेजड़ी और सभी पेड़ पर्यावरण की रक्षा करते हैं और आने वाले सभी प्रकार के नुकसान से हमें बचाते हैं ऐसा सभी वक्ताओं के द्वारा शहीदअमृता देवी के श्रधांजलि कार्यक्रम में कही । बधाई इस अवसर पर जीव रक्षा के लिए जगदीश विश्नोई पहाड़ियादे वृक्षारोपण के लिए डॉ इंद्रपाल जानी गायत्री परिवार के सराठे जी और समाज सेवा के लिए सुहाग मल पवार को सम्मानित किया गया । समाज की और से ज्ञापन भी दियागया जिसमे 21 सितम्बर को रास्ट्रीय पर्यावरण दिवस घोषित किया जाय एवम् वन्य एवम्। जीव रक्षा के पुरस्कार जो 2011 के बाद शासन ने बंद कर दिया हे पुनः प्रारम्भ किया जाय ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव बिश्नोई समाज ने सोपा।कार्यक्रम का संचालन किशन खिलेरी ने किया आभार दिनेश पवार ने माना।आयोजन में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »