3261 करोड़ की लागत से इंदौर-बुधनी रेल लाइन योजना तैयार होगी 205 किलोमीटर लंबी रेल लाइन 68 किलोमीटर इंदौर-जबलपुर की दूरी कम होगी…खातेगांव क्षेत्र में विकास के नए आयाम होंगे स्थापित

420 Views

देवास.खातेगांव:3261 करोड़ की लागत से इंदौर-बुधनी रेल लाइन योजना तैयार होगी

205 किलोमीटर लंबी रेल लाइन 68 किलोमीटर इंदौर-जबलपुर की दूरी कम होगी…खातेगांव क्षेत्र में विकास के नए आयाम होंगे स्थापित

 

देवास। जिले के अंतिम छोर खातेगांव विधानसभा में जैसे ही इंदौर- बुधनी रेल लाइन की लागत 3261 करोड़ की खुशखबरी मिली।क्षेत्र में एक नई उम्मीद  जागी क्षेत्र में रेल लाइन की सुविधा से खातेगांव में नए आयाम होंगे स्थापित। इंदौर- बुधनी रेल लाइन की घोषणा 3261 करोड़ की लागत से यह योजना तैयार होगी 205 किलोमीटर लंबी रेल लाइन 68 किलोमीटर इंदौर जबलपुर की दूरी कम होगी। एक बार फिर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल खातेगांव मे केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को मध्य प्रदेश में रेल लाइन की एक महत्वपूर्ण सौगात दी।जैसे ही इस खबर की सूचना देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज क्षेत्रीय सांसद ने विधायक पंडित आशीष शर्मा को दूरभाष पर दी और कहा कि हमारी सबसे प्रमुख  योजना को आज मूर्त रूप मिला इंदौर -बुधनी के बीच नई रेल लाइन की घोषणा का कार्य अब मूर्त रूप लेगा के बाद खातेगांव क्षेत्र मैं विकास की नई उम्मीद जागी ।इस संबंध में खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने बताया  कि आज मन को बड़ा सुकून मिला और जिस रेल लाइन की बातें और चर्चाएं हम बचपन से सुनते आ रहे हैं।रेल लाइन के लिए आज मूर्त रूप से कार्य योजना क्षेत्र के सांसद एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सहयोग से हमें मिली 3261 करोड़ की लागत से यह योजना तैयार होगी। 205 किलोमीटर लंबी होगी रेल लाइन। 68 किलोमीटर इंदौर जबलपुर की दूरी कम होगी।खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में अनेक स्ट क्षेत्र के सांसद एवं देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों से हो पाया है। जिस चीज की हम कल्पना नहीं कर सकते थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »