आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ 23 सितम्बर को

469 Views

  इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, राज्यमंत्री श्री दीपक जोशी, माननीय सांसद, अध्यक्ष मप्र खादीग्राम उद्योग, अध्यक्ष मप्र पाठ्य पुस्तक निगम, माननीय समस्त विधायक गण, माननीय महापौर, माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत, माननीय समस्त अध्यक्ष जनपंचायत, माननीय सभापति नगर निगम, माननीय प्रतिपक्ष नेता नगर निगम, अध्यक्ष स्वास्थ्य समिति नगर निगम एवं जिला पंचायत, माननीय समस्त पार्षदगण नगर निगम देवास, पुलिस अधिक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, अतिरिक्त कलेक्टर, उप संचालक जनसंपर्क, जिला षिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, अध्यक्ष प्रेस क्लब व समस्त मिडिया प्रतिनिधि के साथ-साथ विभाग के समस्त राज्य स्तरीय व संभाग स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। जिले के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, समस्त चिकित्सक, प्रबंधकीय स्टाफ, सुपरवाईजरी स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, लिपिक वर्ग, जीएनएमटीसी स्टाफ तथा छात्राऐं, षहरी आषा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगी। उक्त दिवस को स्वास्थ्य विभाग के किसी भी चिकित्सक, अधिकारी कर्मचारी का अवकाष मान्य नही होगा एवं कार्यक्रम में उपस्थित नही होने पर एक दिवस का वेतन कांटन का भी निर्देष जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »