गंधवानी- गंधवानी में कपास की नई फसल की आवक शुरू हो गई है।करीब 300 कि. लगभग की आवक रही । नगर की श्री राम फाइबर्स जिनिंग फेक्ट्री ने 200 कि. की 4851 रु प्रति कि. से खरीदी कर मुहूर्त किया। वही निजानन्द फाइबर्स जिनिंग फेक्ट्री ने भी किसान मोहन मुलेवा का कपास खरीद कर मुहूर्त किया 4901 प्रति कि. के भाव खोले वही आनन्द जिनिंग फेक्ट्री ने भी 4751 से मुहूर्त किया।नगर के जिनिंग मालिक द्वारका गुप्ता और अमित खंडेलवाल ने बताया कि गंधवानी क्षेत्र के किसानों की कपास की फसल हमेशा उच्च किस्म की आती है।