देवास- करनावद मे पुलिस सहायता केंद्र पर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें आगामी त्योहार डोल ग्यारस मोहर्रम, तेजा दशमी,अनंत चतुर्थी आदि को शांति एवं सोहार्दपूर्वक मनाने के लिए पुलिस सहायता केंद्र पर थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी और एसआई केएस पाल की उपस्थिति में शांति समिति एवं नगर सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।इसमें सदस्यों से सुझाव लिए गए व नगर मे सुरक्षा समिति गठीत करने की बात कही। सभी ने त्योहार सोहार्द के वातावरण मे मनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा के नगर परिषद् के अध्यक्ष प्रतीनिधि जीतेंद डगंरेचा,भाजपा मंडल माह मंत्री परशराम पाटीदार, विधायक प्रतीनिधि जुगल सोनी, मोहर्रम कमेटी के सदर कदिर खाँ, केदार पाटीदार पार्षद प्रतिनिधि अकरम पठान, शेखर पाटीदार, पार्षद प्रकाश धनगर, विपीन पाटीदार, मंसुरी समाज के ब्लाक अध्यक्ष रशीद मंसुरी, सत्यनारायण पांचाल, पार्षद अंतर चौहान, कांग्रेस अल्प संख्क नगर अध्यक्ष मंसुर ठेकेदार, विनोद पाटीदार, जाकीर पटेल, घनश्याम झलारिया, रहमतुल्लाह खान पठान, पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया लाल बामनीया खाजू पटेल व पत्रकारगण आदि उपस्थित थे।नगर की समस्याओं को लेकर बाते हुई।