बप्पा की भक्ति में डूबे श्रद्धालु
लक्ष्मण जाधव
देवास-शहर में शाम होते ही जगह जगह विघ्नहर्ता के पंडालो में भीड़ उमड़ रही है। संस्था वन्देमातरम द्वारा विगत बढ़ वर्षो से गणेशजी की स्थापना की जा रही है। और प्रति वर्ष भजन गायक संजय जैन लक्खा के भजनों की प्रस्तुति दी जाती है। आने वाले दिनों में भक्तों की तादाद ओर भी बढ़ जाएगी।