सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया हिन्दी दिवस

490 Views
  • सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया हिन्दी दिवस
    देवास। रचनात्मक कार्यों एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अग्रणी संस्था सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागेश्वरी सम्मान एवं शब्द छाप सम्मान से सम्मानित कथाकार मनीष वैद्य व प्रेमचंद सृजनपीठ व कलमकार प्रदत सम्मान से सम्मानित मनीष शर्मा थे।
    प्रख्यात लेखक, साहित्यकार, कथाकार के शाला में पधारने पर समस्त विद्यार्थियों ने भी अपने आप को साहित्य के रस में रत पाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था संचालक शकील कादरी ने अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया। विद्यार्थियों ने भारतेन्दु हरिशचंद्र,सुभद्राकुमारी चौहान, कबीरदास जी आदि की रचनाओं का काव्यपाठ किया, रस की व्याख्या, मुहावरे एवं उनका अर्थ विशेष रूप से कार्यक्रम में प्रस्तुत किए। तत्पश्चात श्री वैद्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी ही हमारी धडकन है, हमें 2011 की जनगणना के अनुसार अब भारत की जनसंख्या एक अरब से अधिक है। इसमें से हिन्दी बोलने वालों का प्रतिशत 43.5 प्रतिशत आता है व उर्दू व हिन्दी दो बहनों के समान है। अन्य प्रदेश भी जहां हिन्दी भाषा समझी जाती है, सबको मिलाया जाए तो कुल मिलाकर 64 प्रतिशत निकलकर आता है तो क्या जिस देश में 64 प्रतिशत हिन्दी भाषी है, वहां की राष्ट्रभाषा क्या हिन्दी नही होनी चाहिए? बिल्कुल होनी चाहिए। क्योंकि अखण्ड भारत देश की पहचान ही हिन्दी भाषा से है। हमारी भाषा के आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि हम खूब पढ़े और खूब बड़े। श्री शर्मा ने कहा कि हिन्दी को पोषण की आवश्यकता है। पोषण भाषा को देने के लिए हिंदी को खूब लिख-खूब पढ़े, ताकि हमारी हिन्दी को विदेशी लोग भी सिखना चाहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा अशफिया जैनब व आलिया शेख ने किया। अतिथि परिचय प्राचार्य मिश्कात शकील ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »