स्काइटेक एंटरप्रेन्योरशिप वीक में नवाचार, निवेश और स्टार्टअप संस्कृति को मिला नया आयाम

स्टार्टअप संस्कृति, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिवाजीराव कदम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स (SKITM) में  स्काइटेक एंटरप्रेन्योरशिप वीक का सफल आयोजन किया गया। इस सप्ताह के दौरान नवोदित उद्यमियों, उद्योग विशेषज्ञों एवं स्टार्टअप मेंटर्स की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
“शार्क पूल- स्टार्टअप पिचिंग सत्र” में स्टार्टअप्स को एंजेल निवेशकों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिला। शार्क पैनल में संदीप गुप्ता (संस्थापक,एम लर्निंग), सीएस प्रकल्प जैन (संस्थापक – एफोलॉजिक एवं स्टार्टअप मेंटर) तथा अतुल जैन (संस्थापक, क्वांटसाइंटिस्ट फिनटेक प्रा. लि.) शामिल रहे।
इसमें कुल 13 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 3 टीमों का चयन आगे की फंडिंग चर्चा एवं मेंटरशिप के लिए किया गया।

इसकी अगली कड़ी मे  प्रोडक्ट शोकेस में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े स्टार्टअप्स द्वारा अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया गया। प्रमुख उत्पादों में हीलमी माइक्रो क्लिनिक, प्लास्टिक कचरे से बना तेल, नैनो हल्दी, कैंसर रोधी दवाइयाँ तथा अन्य कई अभिनव उत्पाद शामिल रहे।
प्रोडक्ट शोकेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि शुभ्रा श्रीवास्तव, संस्थापक, डिजीप्राइमा टेक्नोलॉजीज द्वारा किया गया। उन्होंने स्टार्टअप्स की सराहना करते हुए उनके समाधानों को व्यावहारिक और विस्तार योग्य बनाने पर जोर दिया।
कार्यकारी निदेशक देवांश त्रिवेदी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए समाज और अर्थव्यवस्था के विकास के लिए नवाचार एवं उद्यमिता की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन आईआईईसी निदेशक प्रो. (डॉ.) आराधना चौकसे द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने स्टार्टअप टीमों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने उत्पादों को बाजार की आवश्यकताओं और व्यावसायिक संभावनाओं के अनुरूप परिष्कृत कर रहे हैं।स्काइटेक एंटरप्रेन्योरशिप वीक ने नवाचार, मार्गदर्शन और निवेश के माध्यम से एक सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।