
इंदौर। देश और समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वाले चुनिंदा व्यक्तित्व को ख़बर हलचल न्यूज़ अपने दस वर्ष पूर्ण होने पर सम्मानित करने जा रहा है। वर्ष 2025 के समापन पर रविवार 28 दिसम्बर को इंदौर में नेशनल ब्रिलियन्स अवॉर्ड का आयोजन किया जा रहा, जिसमें कई मंत्री, सांसद व फ़िल्म जगत के लोग शामिल होंगे।
इस सम्मान समारोह में देशभर की कई शख्सियतों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि ‘कुशल लेखिका प्रेम मंगल, फ़िल्म अभिनेता तनुज महाशब्दे, पुणे के ज्योतिष एवं विद्वान रघुनाथ येमुल ‘गुरुजी’, इंदौर प्रॉपर्टी मैनेजमेंट के संतोष पाल एवं शुभम स्वराज, करुणामय हेल्पिंग हेड्स फ़ाउंडेशन से अर्चना तिवारी, आईपीएस अकेडमी से राजेश बड़कुल, बॉडी बिल्डर वंदना ठाकुर, कबीर जन विकास से डॉ. सुरेश पटेल, अधिवक्ता स्वाति काशिद, सीए आनंद जैन, एमएस धोनी के हमशक्ल एवं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ऋषभ मालाकार, इन्दौरी गोविंदा श्याम पाण्डेय, यातायात प्रहरी आरक्षक सुमंत कछवाह, रक्त कॉल सेंटर संचालक अशोक नायक, जुली टेलर्स, इंदौर टॉक मीडिया, भाजपा के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपक कुलकर्णी सहित देश की कई शख्सियतों का सम्मान भव्य समारोह में किया जाएगा।’
साथ ही, इस मौके पर ख़बर हलचल की निष्पक्ष पत्रकारिता के स्वर्णिम दशक की स्मृतियों को शामिल करते हुए एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा।
देशभर के कई राज्यों से पत्रकार, समाजसेवी एवं साहित्यकार इस समारोह में हिस्सा लेकर देश के सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर की मेज़बानी का आनंद लेंगे।