मातृभाषा डॉट कॉम द्वारा आयोजित ‘ध्येय यात्रा एवं कविताई’ सम्पन्न

7 Views

हिन्दी का भाल है मातृभाषा- श्री कर्दम

आवश्यकता है हिन्दी के विस्तार की- अंकुश कुमार

इंदौर। हिन्दी के तकनीकी विस्तार के लिए कार्यरत मातृभाषा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगाँठ पर रविवार को आनंद मोहन माथुर सभागृह, इन्दौर प्रेस क्लब, इन्दौर में ‘ध्येय यात्रा व कविताई’ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि हिंदीनामा के संस्थापक अंकुश कुमार एवं अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक कर्दम ने की। प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी विशेष अतिथि रहे।

शब्द स्वागत मातृभाषा के संस्थापक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने किया व अतिथि स्वागत मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नीना जोशी, अरुण सिर्वी, आशीष पँवार ने किया।

आयोजन में मातृभाषा डॉट कॉम की स्मारिका ‘ध्येय यात्रा’ का लोकार्पण भी हुआ।

मुख्य अतिथि अंकुश कुमार ने कहा कि ‘वर्तमान में साहित्य पत्रकारिता के लिए एकमेव मातृभाषा डॉट कॉम ही कार्यरत है, जिसका ध्येय हिन्दी सेवा है। आज हिन्दी के विस्तार की आवश्यकता भी है।’

प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने कहा कि ‘हिन्दी के विस्तार में मातृभाषा का योगदान महत्त्वपूर्ण है, यह हिन्दी का भाल है।’

संजय त्रिपाठी ने मातृभाषा डॉट कॉम के 9 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

http://www.matrubhashaa.com

द्वितीय सत्र में वरिष्ठ कवि प्रदीप नवीन ने अध्यक्षता की एवं हरेराम वाजपेयी का आतिथ्य रहा। इस सत्र में कविताओं का पाठ हुआ। वंदेमातरम की 150वीं वर्षगाँठ पर ग्रीष्मा त्रिवेदी ने सामूहिक वंदेमातरम का गान करवाया।
कार्यक्रम का संचालन आकाश यादव व रिया मोरे ने किया एवं आभार पारस बिरला ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में महासचिव प्रदीप जोशी, रमेशचंद्र शर्मा, मणिमाला शर्मा, अभिषेक रघुवंशी, मनीष मक्खर, लक्ष्मीकांत पण्डित, दर्शना टकले, डॉ. नीरज दीक्षित, सौरव गौसर सहित शहर के प्रबुद्ध साहित्यकार शामिल हुए।

‘कविताई’ में इन्होंने किया काव्य पाठ

नारायण कुमावत, काजल तिवारी, डॉ. अरूण सिरवी, आशीष पंवार, निशा रघुवंशी, सुधाकर मिश्र, रिया मोरे, पारस बिरला, ⁠कुलश्रेष्ठ शर्मा, आकाश यादव, आरडी माहोर, सरला मेहता, श्रीधरा पटेल, संदीप बिरला, चेतन जोशी, गौरव गुर्जर, सुषमा व्यास ‘राजनिधि’, मानवर्धन तिवारी, गोपाल गर्वित व मणिमाला शर्मा।

Translate »