हास्य कवि सम्मेलन होगा आज

137 Views


इंदौर। शहर में 11 और 12 अक्टूबर को दो दिवसीय “इंदौर प्रॉपर्टी महोत्सव” 2025 चल रहा है, इस दौरान शनिवार को रात्रि 8 बजे से सजन प्रभा गार्डन, विजय नगर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।इन्दौर प्रॉपर्टी मैनेजमेंट के निदेशक संतोष प्रसाद पाल ने बताया कि ‘अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन’ में जानी बैरागी, राव अजातशत्रु, पुष्पेंद्र जोशी ‘पुष्प’, शिवांगी प्रेरणा, धीरज शर्मा, रोहित झन्नाट, कमलेश दवे काव्य पाठ करेंगे। कवि शुभम स्वराज कवि सम्मेलन के संयोजक रहेंगे। आयोजन के निःशुल्क पास कार्यालय पर उपलब्ध है।’
इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, एमपी न्यूज़ के चीफ़ एडिटर महेंद्र सिंह सोनगरा, रेडिएंट ग्रुप एन्ड मैनेजमेंट साइंस की चेयरपर्सन रीना बौरासी सेतिया, सही क्लिक के सीईओ एवं संस्थापक रजनीश पाटीदार आदि का सम्मान एवं आतिथ्य रहेगा।

Translate »