प्रेस क्लब के सदस्यों को मिलेगी नि:शुल्क कानूनी सहायता

67 Views

इंदौर। शहर के प्रतिष्ठित इंदौर प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक कर्दम द्वारा लीगल सेल का बुधवार को गठन किया गया। अध्यक्ष श्री कर्दम ने बताया कि हमारी नई टीम ने इंदौर प्रेस क्लब के एक लीगल सेल का गठन किया है, इस लीगल सेल के द्वारा इंदौर प्रेस क्लब के सदस्यों को आवश्यकता होने पर नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस लीगल सेल में इंदौर के कई वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल रहेंगे। इस पर पूर्व अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने इस कार्य के लिए नई टीम को बधाई देते हुए सराहनीय निर्णय बताया। इस मौके पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, उपाध्यक्ष प्रियंका पांडेय, महासचिव प्रदीप जोशी, सचिव अभिषेक चेंडके, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य मनीष मक्खर, अभय तिवारी, अंशुल मुकाती, प्रमोद दीक्षित, श्याम कामले, विजय भट्ट और महिला प्रतिनिधि पूनम शर्मा मौजूद थे।

Translate »