
इन्दौर। माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी विभाग की भित्ति पत्रिका ‘कौमुदी सितम्बर 2025’ का अनावरण मुख्य अतिथि राकेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ व प्राचार्य डॉ. अशोक सचदेवा की अध्यक्षता में हुआ।

भित्तिपत्रिका मुख्य रूप से हिंदी भाषा के महत्त्व को प्रतिपादित करती है, जिसमें हिंदी भाषा के उद्भव, विकास, भारतीय आर्य भाषाएँ एवं हिंदी भाषा, हिंदी भाषा के विभिन्न रूप, रोज़गार में हिंदी के अवसर, हिंदी पर विशेष व्यक्तियों द्वारा कहे गए कथन एवं हिंदी की संवैधानिक स्थिति व हिंदीभाषा पर कविताएँ आदि शामिल करके बनाई गई थी।
हिंदी के विकास की गाथा कहती इस भित्तिपत्रिका का सृजन विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा सोलंकी के सहयोग एवं डॉ. विजयता पंडित के मार्गदर्शन में एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं- दीक्षा परिहार, अनुष्का छापरिया, प्रज्ञा चौकसे, श्वेता विश्वकर्मा एवं ऐश्वर्या मंडलोई के प्रयासों से हुआ।
अतिथियों द्वारा भित्तिपत्रिका का सूक्ष्मता से निरीक्षण, विश्लेषण कर उत्कृष्ट सृजन की बधाई दी गई।
अनावरण कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अशोक सचदेवा, आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ. मंजू शर्मा एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रभारी डॉ. दिनेश दवे ने किया। हिंदी विभाग से डॉ. शबनम खान,डॉ. शर्मिला चौहान, डॉ.गंगाराम डुडवे, डॉ. वारिश जैन, डॉ. पिंकी कोठारे, डॉ. विजय शर्मा एवं राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ. वंदना चौहान एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।