टॉपर टेम्पल में मातृभाषा ने संचालित किया हस्ताक्षर बदलो अभियान

109 Views

अब हिन्दी में हस्ताक्षर करेंगे छात्र

सनावद। निमाड़ की सुप्रसिद्ध तहसील सनावद स्थित टॉपर्स टेम्पल इंस्टिट्यूट में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हस्ताक्षर बदलो अभियान संचालित कर छात्रों एवं शिक्षकों को हिन्दी में हस्ताक्षर करने का संकल्प दिलवाया गया।
हिन्दी साक्षरता कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रतिनिधि लोकप्रिय निमाड़ी कवि पारस बिरला ने अभियान का संयोजन किया।
इस अभियान के दौरान छात्रों को हिन्दी भाषा का महत्त्व समझा कर हिन्दी में हस्ताक्षर बदलने का आग्रह किया गया, जिसे सैंकड़ों छात्रों ने अपनाया।
इस मौके पर कार्यक्रम में संस्था के निदेशक शुभम पटेल, खेमराल बिर्ला, संस्था प्राचार्य आशीष शर्मा, मार्गदर्शक हरिओम बिर्ला, प्रदीप सामेड़ियाँ मौजूद रहे।

Translate »