जीणमाता मंदिर की पालकी यात्रा निकली, हज़ारों श्रद्धालुओं ने पाया भोजन प्रसाद

65 Views

इन्दौर। माताजी के आकर्षक शृंगार के साथ प्रतिवर्षानुसार जीणमाता मन्दिर से निकलने वाली पालकी यात्रा इस वर्ष भी मन्दिर से निकलकर पाटनीपुरा, नंदानगर, एमआईजी व अटल द्वार होते हुए मंदिर पधारी।
जीणमाता मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुजनसिंह शेखावत ने बताया कि यह पालकी यात्रा विगत 28 वर्षों से निरन्तर निकल रही है। इस बार यात्रा में राम दरबार बैंड और दी राजकुमार बैण्ड दल ने पालकी के आगे गरबा चलाया जिस पर हजारों महिला-पुरुषों द्वारा गरबा किया।
शोभायात्रा में घोड़े-बग्घी आकर्षण का केन्द्र रहते है। पालकी यात्रा के पश्चात भोजन महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
यात्रा का आयोजन श्री जीण माता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जीण सेना एवं सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जाता है।

Translate »