अरविंद कुमार उपाध्याय: टेक्नोकमरशियल टैक्सटाइल एग्जीक्यूटिव से एक्टिंग और मॉडलिंग का सफर

57 Views

शालीमार टाउनशिप विजय नगर ,इंदौर में रह रहे श्री अरविंद कुमार उपाध्याय ने 65 वर्ष से अधिक उम्र पार करने के बाद दादा साहब फाल्के एक्टिंग एंड फिल्म अकादमी इंदौर से कैमरा और थिएटर की बाकायदा ट्रेनिंग लेकर नए कैरियर की शुरूआत की और एक वर्ष के अंदर ही कमर्शियल एडवरटाइजमेंट ,टेलीविजन और फिल्मों में कदम रख कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी।

यूनिवर्सल भक्ति प्रोडक्शन के म्यूजिक वीडियो, स्टार प्लस में रश्मि प्रोडक्शन के अंतर्गत “दो दुनी प्यार” सीरियल के अलावा नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित “रामायण” फिल्म में छोटे छोटे काम करने का मौका मिला। इसके अलावा इंदौर में कई कमर्शियल एड में भी काम किया और एक लो बजट फिल्म “आयो फिल्म बनाएं ” के अतिरिक्त कुछ प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं।बश्री उपाध्याय ने जी. सी. टी. आई.कानपुर से बी टेक और एम टेक टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी में करने के बाद कई ब्रांडेड टेक्सटाइल कंपनियों में शॉप फ्लोर से लेकर प्रेसिडेंट , सी ओ ओ और सीईओ के पद पर रहकर लगभग अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पूर्व में टेक्स्टाइल एसोसियेशन ऑफ इंडिया, मध्य प्रदेश के चेयरमैन, एम पी टेक्स्टाइल मिल्स एसोसिएशन और देवास इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य भी रह चुके हैं। पिछले वर्ष उनके द्वारा लिखित “टैक्सटाइल मैनेजमेंट गाइड फॉर टेक्नीशियन ” नाम की किताब छप चुकी है और दूसरी किताब “वर्स्टेड टेक्नोलॉजी” पब्लिशिंग में है। श्री उपाध्याय ने लगभग 43 वर्ष तक अनवरत टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काम करने के बाद कोविड के बाद इंडस्ट्री को अलविदा करने का डिसीजन ले लिया ! क्लासिकल संगीत सीखना, गजल गाना और हिंदी कविताएं पढ़ने का शौक रखने के साथ ही अब मॉडलिंग और एक्टिंग में पूरे जुनून के साथ लगे हैं।

Translate »