कर्मचारी राज्य बीमा निगम कार्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन

673 Views

एक घर बनाने की मशक्कत जानता हूँ- सुनील कुमार

इन्दौर। कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के नंदा नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर निगम के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मोहम्मद रुबानी एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन में इंदौर के युवा कवियों और शायरों के साथ निगम के चुनिंदा शायरों ने भी शिरकत की। इनमें उभरती हुई प्रतिभाओं में मुस्कान राज, नितेश कुशवाह, यश पटेल, हिमांशु वर्मा, रिया मोरे, रामकरण विजय प्रताप, प्रशांत शर्मा, प्रशांत कलावत ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील कुमार, सहायक निदेशक (राजभाषा) ने किया, जिनमें उन्होंने पिता पर शानदार कविता पढ़ी, “एक घर बनाने की मशक्कत जानता हूं , मैं खुद कमाता हूं हकीकत जानता हूं” और श्रोताओं की खूब दाद बटोरी।
इस मौके पर कर्मचारियों द्वारा राजभाषा सम्बंधित प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का वितरण हुआ।
आयोजन में श्री विनोद विमल, उप निदेशक, श्री अतुल कुमार, उप निदेशक, डॉ मनीष मालवीय, डॉ नीरज श्रीवास्तव, डॉ जय करण यादव आदि मौजूद रहें।

Translate »