जिला माइनिंग विभाग की ऐतिहासिक कार्यवाही ऐतिहासिक निर्णय

153 Views

(संदीप अग्रवाल)

हरदा। जिले में पहला ऐसा प्रकरण सामने आया है कि टिमरनी क्षेत्र से आज सुबह अवैध उत्खनन परिवहन करते हुए रेत की एक ट्रैक्टर ट्राली माइनिंग विभाग ने जप्त की और देर शाम होने के पहले ही उसे नियमों के साथ कार्रवाई करते हुए मुक्त कर दिया गया ।सवाल यह उठता है कि क्या इसके पहले जितनी अवैध कार्य मे ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ी गई हैं क्या सेम डे में आज तक प्रशासन ने छोड़ी है।जबकि जप्ती की ट्रेक्टर ट्रालियां थाने में आज भी महीनों से खड़ी है।यदि ऐसा है तो उसके बाद जो भी ट्रैक्टर ट्राली अवैध उत्खनन परिवहन करते हुए माइनिंग विभाग पकड़ेगा क्या वह एक दिन में छोड़ देगा क्या कारण है कि आज जो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी थी उसे ही आज छोड़ना उनकी मजबूरी थी या माफियाओं का चेलेंज था वाहन छुड़वाना।ऐसे ही कार्यो से माफियाओं के हौसले बुलंद किये जा रहे।जो वाहन असज जप्त कर छोड़ा गया वो पुनः अवैध खनन परिवहन में लग गया।माननीय कलेक्टर महोदय जी को यह संज्ञान में लेना चाहिए की जो हुआ वो सही हुआ या जो हो रहा वो सही हो रहा।

Translate »