इंदौर। मतदान के प्रति रुचि बनाने के उद्देश्य से मातृभाषा डॉट कॉम द्वारा ख़बर हलचल न्यूज़ के माध्यम से संचालित ‘उँगली पर सजाएँगे लोकतंत्र अभियान’ के अंतर्गत कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित को गई, जिसमें इन्दौर की लेखिका मणिमाला शर्मा विजेता रहीं।
मातृभाषा डॉट कॉम के सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि ‘उक्त प्रतियोगिता डिजिटल स्वरूप में आयोजित की गई थी, कई रचनाकारों ने कविताएँ भेजी थीं, जिसमें से श्रीमती शर्मा की कविता ‘मतदान जागरुकता’ को चयन मण्डल ने चयनित किया। श्रीमती शर्मा को उपहार व डिजीटल प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।’
प्रतियोगिता में अलीराजपुर से संध्या रामप्रसाद पाण्डेय, इन्दौर से डॉ. सुनीता फड़नीस, अनुपमा समाधिया, संध्या राणे व रश्मिता शर्मा सहित दमोह से साधना छिरोल्या, दुर्ग छत्तीसगढ़ से सीता गुप्ता ने भी सहभागिता करके सराहनीय प्रयास किया।
सह-संपादक शिखा जैन, भावना शर्मा सहित मातृभाषा उन्नयन संस्थान के पदाधिकारियों ने विजेता मणिमाला शर्मा व सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कर उनका उत्साह बढ़ाया।