सुनारवाड़ा पर सजी मराठी व्यंजनों की ‘सोनार जत्रा’

157 Views


अहीर स्वर्णकार समाज ने किया ‘सोनार जत्रा’ आयोजित

जत्रा में लोगों ने चाव से मराठी व्यंजनों का  लुत्फ़ उठाया


इन्दौर। गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में अहिर सुवर्णकार समाज महिला मंडळ द्वारा अहिर सुवर्णकार समाज इंदूर के तत्वावधान में जेलरोड सुनारवाडा में मराठी जत्रा का आयोजन किया गया, जिसमें व्यंजनों के साथ-साथ कुछ स्टॉल कपड़े व अन्य सामग्री के भी थे। जत्रा का शुभारम्भ मराठी सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सुनील दांडेकर ने किया।
समाज अध्यक्ष दीपक पेठकर और उत्सव मंत्री नितिन धारकर और सचिव जयंत धुळेकर ने बताया कि ‘अहिर सुवर्णकार समाज इंदूर, 111 वर्षीय मराठी भाषी संस्था है, जिसका जेल रोड पर सोनारवाडा नाम से बहुत पुराना भवन है। समाज द्वारा गणपति उत्सव के अंतर्गत पहली बार मराठी व्यंजनों का मेला सोनार जत्रा लगाया गया है, जिसमें एक ही छत के नीचे  समाज की महिलाएँ विभिन्न पारंपरिक मराठी व्यंजन विक्रय कर रहीं और अन्य कपड़े इत्यादि सामग्री के स्टॉल भी रहे।जत्रा में सैंकड़ो लोग मराठी व्यंजनों का लुत्फ़ उठाते नज़र आए। व्यंजनों के दाम भी किफ़ायती होने से बहुधा लोगों ने चाव से खाए।यह आयोजन महिला मंडल अध्यक्ष मेघा विसपुते, उत्सव मंत्री नीता चौधरी, मीडिया प्रभारी सुनंदा दुसाने और सचिव कोकिला विसपुते के मार्गदर्शन मे किया गया।

Translate »