मेरा वतन-मेरी शान स्टूडेंट्स मुशायरा आयोजित

162 Views

इन्दौर। जुबिलियेन्ट ग्रुप ऑफ एजुकेशन व जुबिलियेन्ट पब्लिक स्कूल चन्दननगर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति पर आधारित “मेरा वतन मेरी शान, स्टूडेंट्स उर्दू मुशायरा-2023” आयोजित किया गया।
मुशायरे में आइडियल पब्लिक स्कूल के मोहम्मद आसिम अव्वल नम्बर पर रहे। दूसरे नम्बर पर जेम्स एकेडमी के मोहम्मद फ़ैज़, तीसरे पर जुबिलियेन्ट ग्रुप ऑफ एजुकेशन की आयशा खान, चौथे पर अल हिरा पब्लिक स्कूल की शायरा आलिया और पांचवे स्थान पर जेम्स एकेडमी के ही मोहम्मद क़ासिम रहे । इनके साथ ही मुशायरे में शामिल सभी स्टूडेंट्स प्रतिभागियों को बेहतरीन स्मृति चिन्ह, मेडल और नगद इनाम दिया गया।
इस मुशायरे में चन्दन नगर के उर्दू अदब के शौकीन नागरिकों सहित 12 स्कूलों के 18 किशोर शायर-शायरा शामिल हुए।
मुशायरे में मुख्य अतिथि हाज़ी मुनीर अहमद थे।
वरिष्ठ पत्रकार और स्वतंत्र लेखक मिर्ज़ा ज़ाहिद बेग़ सदर ए मुशायरा थे। मुशायरे का संचालन हुसैन नियाज़ी ने किया।
मुख्य अतिथि मुनीर अहमद ने कहा कि- यहां से रोशन हुई इस शमा को मशाल बनाना है उन्होंने इन किशोर शायरों के लिए इन्दौर में बड़ा मुशायरा कराने का वादा किया। सदर मुशायरा मिर्ज़ा ज़ाहिद बेग़ ने कहा कि ‘इस तरह के शानदार आयोजन बच्चों के दिलों में वतन परस्ती के जज़्बे को परवान देते है।’
आयोजक माज़िद शेख़ ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने अपने भाषण में ग्रुप और स्कूलों के उद्देश्य और को बताया।
इस मौके पर अल्ताफ़ मंसूरी, सोहेल,आवेश, क़ामिल, नाज़िश उरूसा और उज़्मा सहित सभी ने बेहतरीन भूमिका अदा की ।
मुशायरे के निर्णायक मशहूर शायर एस. कमाल, तसदीद साकी, और हाजी सैयद तौकीर थे। अंत में सभी का आभार अल्ताफ मंसूरी ने माना।

Translate »