विश्व सुदिरमन कप मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के लिए पहले दोनों मैच ही अग्नि परीक्षा

280 Views


14 मई को ताईपेई और 15 मई को मलेशिया से
***
धर्मेश यशलहा


18वें विश्व सुदिरमन कप मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा का आगाज 12 मई को वेलकम डिनर और उदघाटन के साथ चीन के सुझोयु में हुआ,चीन में तीन साल बाद बैडमिंटन की कोई बड़ी स्पर्धा हो रही हैं, भारत विश्व थामस कप पुरुष टीम और एशियाई मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा में पहली बार पदक जीतने की तरह सुदिरमन कप में भी पदक लाएगा,यह पहले दोनों मैचों की जीत हार ही संभावना को बनाएंगा,14 से 21 मई तक हो रही विश्व सुदिरमन कप मिश्रित टीम फाइनल्स बैडमिंटन स्पर्धा में भारत को 14 मई सुबह ताईपेई से और 15 मई शाम को मलेशिया से खेलना है, “स” समूह में मलेशिया, ताईपेई और भारत तीन सशक्त दावेदार हैं जिनमें से कोई दो टीम ही क्वार्टर फाइनल में दस्तक देंगी,
भारत की अधिक निर्भरता एकल मैच ही रहेंगे, एच एस प्रणोय या किदांबी श्रीकांत, पी वी सिंधु, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर सारा दारोमदार रहेगा, ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद महिला युगल में है, वे एशियाई मिश्रित टीम और आल इंग्लैंड की तरह बेहतर प्रदर्शन करती है तो इस जोड़ी से भी जीत के योगदान में उम्मीद की जा सकती हैं,पी वी सिंधु को ताई त्झी यिंग से लगातार पराजय के फोबिया से उबरना होगा, प्रणोय या श्रीकांत के लिए चोयु तैन चैन एवं सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी के लिए ओलंपिक विजेता ली यांग और वांग चि-लिन की कड़ी चुनौती रहेगी, सात्विक और चिराग, टोक्यो ओलंपिक 2021और हाल ही में एशियाई बैडमिंटन स्पर्धा दुबई में ओलंपिक स्वर्णवीर जोड़ी को मात दे चुके हैं, एशियाई मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा में मिश्रण ने मलेशिया को हराया हैं,
गत विजेता चीन 13वें खिताब के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा, पूर्व विजेता दक्षिण कोरिया, गत उपविजेता जापान और एक बार जीत चुकी इंडोनेशिया भी खिताब की सशक्त दावेदार हैं, भारत को सुदिरमन में पहली बार पदक हासिल करना है तो क्वार्टर फाइनल में इन्हीं चार में से किसी टीम पर फतह पाना होगा, पहले तो समूह लीग में ताईपेई और मलेशिया से निपटना हैं, भारतीय बैडमिंटन संगठन महासचिव संजय मिश्रा कहते हैं कि “हम पिछले साल विश्व थामस कप पुरुष खिताब जीतने और इस साल दुबई में एशियाई मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा में पहली बार कांस्य पदक प्राप्त करने की तरह ही सुदिरमन कप में भी चमत्कार कर सकते हैं, यह आसान नहीं है, लेकिन हमारी भारतीय टीम में किसी भी टीम को मात देने की क्षमता है, सात्विक और चिराग के एशियाई विजेता बनने से हमारा दावा और मजबूत होता है,”
नई स्पिन सर्विस पर प्रतिबंध
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने डेनमार्क के युगल खिलाड़ी मार्कुस रिंदशोज द्वारा इजाद नई स्पिन सर्विस पर तत्काल प्रभाव से 29 मई तक अंतरिम रोक लगा दी हैं, इसका उपयोग सुदिरमन कप और मलेशिया मास्टर्स स्पर्धा में भी नहीं हो सकेगा, 27 मई को विश्व बैडमिंटन महासंघ की वार्षिक बैठक होना है, इस स्पिन सर्विस का पहली बार उपयोग पोलिश खुली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा मार्च 2023 में किया गया,इस सर्विस को प्रतिद्वंद्वी द्वारा लौटाना आसान नहीं होता है, शटलकाक घुम जाती हैं, ऐसे ही सालों पहले मलेशिया के सिदेक बंधु ने भी स्पिन सर्विस से सबको विचलित किया था,
तारा शाह या श्रियांशी वलिशेट्टी में से कोई सेमीफाइनल खेलेगी, चिराग सेन क्वार्टर फाइनल में
स्वीडिश खुली अंतरराष्ट्रीय सीरिज बैडमिंटन स्पर्धा में भारत की तारा शाह और श्रियांशी वलिशेट्टी ने महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई, विश्व नंबर 198 क्वालीफायर तारा शाह ने दूसरे दौर में सातवें क्रम की ताईपेई की चेन सु यु को21-14,24-22से हराकर उलटफेर किया, क्वालीफायर विश्व नंबर 255 श्रियांशी ने अजरबेजान की कैशा फातिमाह अझ झाहरा कओ 56 मिनट में 21-14 ,14-21, 23-21 से हराया, क्वार्टर फाइनल में दोनों को आपस में ही खेलना है, श्रियांशी ने पहले दौर में विश्व नंबर 97 मार्टिना रेपिस्का को 21-17,21-15 से और तारा ने हमवतन विश्व नंबर 100 मानसी सिंह को 22-20,21-11से हराया,तीसरे क्रम की रितुपर्णा दास, जापान की हिना अकेचि से 18-21,14-21 से पहले दौर में हार गई, तीसरे क्रम की ही भारत की रितुपर्णा और स्वेतपर्णा पंडा बहने भी दूसरे दौर में जापानी जोड़ी कनाको मुरोया और मिका सुगियामा से11-21,19-21से 35 मिनट में हार कर उलटफेर का शिकार हुई,
लक्ष्य सेन के बड़े भाई विश्व नंबर 112 चिराग सेन ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में इंडोनेशिया के इकबाल डिआज स्याहपुत्रा को 21-19, 21-19 से 34 मिनट में हराया, चिराग ने पहले दौर में सातवें क्रम के स्विट्जरलैंड के तोबियास कुएंझिआ को 19-21,21-7,21-8से हराकर उलटफेर किया, पिछले सप्ताह लक्जमबर्ग खुली अंतरराष्ट्रीय सीरिज स्पर्धा जीतने वाले विश्व नंबर 81 भारत के संकर मुथुसामी सुब्रमण्यमन, पहले दौर में ही कनाडा के बी आर संकीर्थ से 20-22, 21-9,22-24 से एक घंटे 9मिनट के संघर्ष में हार गए , विश्व नंबर 150 भारतीय मूल के संकीर्थ और मप्र के अलाप मिश्रा दूसरे दौर में इंडोनेशियाई खिलाड़ी से पराजित हुए
*** धर्मेश यशलहा
सरताज अकादमी
स्मैश

Translate »