कुक्षी में शालेय पत्रिका ‘एकलव्य वाणी’ का विमोचन सम्पन्न

213 Views

कुक्षी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शालेय वार्षिक पत्रिका एकलव्य वाणी के प्रथम अंक का विमोचन कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मोहनलाल पाटीदार मुख्य अतिथि श्री भंवरसिंह परिहार विशेष अतिथ श्रीमती पार्वती बघेल श्रीमती उमा शर्मा एवं श्रीमती ज्यो‍तिबाला वर्मा के कर कमलों से किया गया । अतिथिगणों द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पूजन , माल्यार्पण एवं दीप प्रव्जन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कक्षा 10वी की छात्रा कुमारी रेणुका एवं साथियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा कुमारी मुस्कान एवं साथियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। श्री एस.एन.मालवीय, श्री नागराज, श्री दुर्गेश पाटीदार,श्री सोहन रावत, श्री रूपसिंह टेगौर, श्री बी.एल.डावर, श्रीमती अरूणा डोडवे, श्रीमती अनुराधा मालवीय, श्रीमती अंतिमबाला गुप्ता , कुमारी सेना गाडरिया, कुमारी पुजा सागर एवं स्टॉफ द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया । संस्था प्रमुख एवं पत्रिका के संरक्षक मार्गदर्शक श्री मोहनलाल पाटीदार ने पत्रिका एकलव्य वाणी के प्रकाशन एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। विशेष अतिथि एवं विद्यालय परिवार द्वारा पत्रिका के प्रकाशन पर शुभकामना दी गई । मुख्य अतिथि एवं सम्पादक, संयोजक वरिष्ठ शिक्षक श्री भंवरसिंह परिहार ने पत्रिका के प्रकाशन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा छात्राओं की रचनाओं एवं साहित्यक प्रतिभा के प्रति रूचि को जागरूक करना ही पत्रिका का उद्देश्य है। पत्रिका विद्यालय का दर्पण होती है । पत्रिका में प्रकाशित एवम स्वयं रचित मॉ शारदे की वंदना की प्रस्तुति दी । स्टॉफ साथियों ने कहा श्री परिहार जी के अथक प्रयास और सभी के समन्वयन से एकलव्य वाणी का प्रकाशन हुआ।
कार्यक्रम में समस्ता छात्राओं एवं विद्यालय परिवार की उपस्थिति से कार्यक्रम को गरीमा प्रदान की ।सभी छात्राओ को शालेय वार्षिक पत्रिका का वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री काशीराम रणदा द्वारा किया गया एवं आभार श्री समीउल्लाह खान ने माना । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Translate »