महावीर जयंती पर मांस बिक्री और पशु वधगृह पूर्णतः रहेंगे बंद-महापौर

434 Views

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश

निर्देश का कड़ाई से किया जाए पालन-महापौर

इंदौर ।महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2023 सोमवार को भगवान महावीर जयंती के अवसर पर नगर निगम सीमा में सभी पशु वध गृह एवं समस्त मांस बिक्री की दुकानें पूर्णतः बंद रखने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।इसी क्रम में निगम द्वारा निगम सीमा के समस्त पशु वध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए इसके लिए निगम के संबंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सतत भ्रमण कर पशु वध गृह एवं मास बिक्री की दुकाने बंद रखना भी सुनिश्चित करें

Translate »