माहेश्वरी समाज द्वारा नववर्ष पर डॉक्टर व साहित्यकारों को किया सम्मानित

215 Views

तीस माहेश्वरी डॉक्टर एवं साहित्यकार सतीश राठी हुए सम्मानित

इन्दौर। श्री माहेश्वरी समाज मेघदूत क्षेत्र पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। समाज द्वारा नए वर्ष के अवसर पर अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रमोहन माहेश्वरी, सचिव राकेश तापड़िया एवम कार्यकारिणी के कर्मठ प्रयासों से क्षेत्र के प्रतिष्ठित माहेश्वरीयों के सम्मान का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के 30 डॉक्टरों को विशेष सम्मान प्रदान किए गए। इसी प्रसंग पर साहित्य अकादमी सम्मान से सम्मानित साहित्यकार सतीश राठी को ‘समाज गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन की अध्यक्षता समाजसेवी श्री भरत सारड़ा के द्वारा की गई। अतिथियों के रूप में मंच पर सुमित सोमानी(उद्योगपति), राजेश मूंगड़ (अध्यक्ष इंदौर जिला माहेश्वरी समाज), विजय लड्ढा (इंदौर जिला माहेश्वरी समाज) पंकज जी अटल(प्रदेश संगठन मंत्री), सुमन सारदा (अध्यक्ष इंदौर जिला माहेश्वरी महिला संगठन), वीणा सोमानी (अध्यक्ष प्रदेश महिला संगठन), डॉ राजेंद्र लाहोटी, सतीश राठी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि समाज द्वारा कोरोना के समय में समाज के विभिन्न गरीब वर्गों को नियमित अनाज, बच्चों को साइकिल और जरूरत मंद को मेडिकल सेवाएं प्रदान की गई थी। साथ ही युवा उद्यम रोजगार ऋण और शिक्षा ऋण भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
कई सारी सामाजिक गतिविधियां समय-समय पर आयोजित की जाती रही है।

आयोजन में समाज के प्रतिभाशाली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तथा डॉक्टर साथियों के द्वारा गीत संध्या प्रस्तुत की गई। आयोजन में प्रमुख रूप से मधु माहेश्वरी, विष्णुकांत तापड़िया, मयंक काबरा, डॉ आलोक राठी, लवकुश गादिया, शेखर माहेश्वरी, शिवनारायण तुवानी, कृष्णकांत मुंदड़ा, तुलसीदास डागा, कृष्णकांत बागड़ी ,विजय कासट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के लगभग 400 लोग उपस्थित रहे जिन्होंने इस आयोजन की बहुत सराहना की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महेश वंदना मधु माहेश्वरी ( पूर्व अध्यक्ष श्री माहेश्वरी महिला मंडल मेघदूत क्षेत्र इंदौर) द्वारा की गई। अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रमोहन माहेश्वरी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सपना काबरा ने किया एवं आभार संस्था के सचिव राकेश तापड़िया के द्वारा माना गया।

Translate »