निहाल चन्द्र शिवहरे वित्तीय समावेशन और साक्षरता नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित

226 Views

लखनऊ। एवोक इन्डिया के तत्वावधान में हयात रीजेन्सी,लखनऊ में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता गोष्ठी के भव्य समारोह में निहाल चन्द्र शिवहरे को वित्तीय समावेशन और साक्षरता नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक , उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार थे। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में मनोज कुमार सिंह, कमिश्नर कृषि उत्पादन, सुब्रत चक्रवर्ती पूर्व डीन आई.आई.एम ,लखनऊ, एस.के दोरा मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड ,लखनऊ, नीरज कुलश्रेष्ठ मुख्य अधिकारी बी.एस.ई. लि., अश्विनी भाटिया ,सेबी जीवन पर्यन्त सदस्य, जी.पी.गर्ग मुख्य कार्यकारी निदेशक ,भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड ,अनिल नायर
एवं प्रवीन द्विवेदी संस्थापक अध्यक्ष एवोक इन्डिया सहित देश एवं विदेश के आर्थिक क्षेत्र अनेकों विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।
निहाल चन्द्र शिवहरे वरिष्ठ साहित्यकार होने के साथ -साथ सेवा निवृत्त बैंक प्रबंधक एवं गणित विषय के व्याख्याता भी रहे हैं। उनके प्रबंधन एवं वित्तीय साक्षरता पर समय समय पर लेखों के साथ -साथ काव्य संग्रह एवं लघु कथा संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं। वे सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाओं में भी सक्रिय हैं।

Translate »