अहिल्या पुस्तकालय में एक रुपए में मिलेगी विद्यार्थियों को आजीवन सदस्यता – डॉ पवन कुमार शर्मा,संभागायुक्त

231 Views

ये पुस्तकालय भारत के भविष्य का केंद्र है- पुष्य मित्र भार्गव, महापौर

इंदौर। शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय की स्थापना के 61 वर्ष पूर्ण होने पर “साठ से इकसठ की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय विद्यालयों के करीब 150 विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ पवन कुमार शर्मा,संभागायुक्त ने सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए श्री पुष्यमित्र भार्गव, महापौर जी के अनुमोदन से एक रुपए में आजीवन सदस्यता प्रारंभ की,जिसके परिपालन में क्षेत्रीय ग्रंथपाल लिली डावर द्वारा कार्यक्रम में शामिल चार विद्यालयों शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय उ.मा. वि. ,शासकीय बालक संयोगितागंज विद्यालय,शासकीय कस्तूर बा कन्या उ.मा. वि एवं शासकीय शारदा कन्या उ.मा. विद्यालय के 107 विद्यार्थियों को एक रुपए में सदस्यता दी गई। पुस्तकालय से स्कूली विद्यार्थियों को जोड़ने हेतु “पुस्तकें बुलाती है “अभियान चलाया जा रहा है,उक्त गतिविधि में बच्चों के आने जाने की सुविधा के लिए गाड़ी की व्यवस्था हेतु डॉ पवन शर्मा द्वारा महापौर जी ने निवेदन किया गया,जिसे स्वीकार किया गया। बच्चों के नाश्ते कि व्यवस्था पुस्तकालय द्वारा की जावेगी। संभागायुक्त महोदय के मोबाइल पुस्तकालय की अवधारणा पर महापौर द्वारा पूरे शहर में ऐसे पुस्तकालय चलाए जाने की बात की गई। श्री भार्गव ने कहा कि बचपन में जब संधि विच्छेद में पुस्तक +आलय पढ़ा था, तब नहीं पता था कि जीवन में पुस्तकालय का इतना महत्व होगा,क्यों की वकील का ऑफिस भी किसी पुस्तकालय से कम नहीं होता,उन्होंने बच्चों को दोस्तों के साथ मिलकर छोटे छोटे पुस्तकालय बनाने पर भी जोर दिया,श्री भार्गव ने पुस्तकालय के विकास एवं गतिविधियों के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।वरिष्ठ समाज सेवी डॉ अनिल भंडारी द्वारा पुस्तकालय की भविष्य की योजना की जानकारी दी गई। दिल्ली विश्व विद्यालय से जुड़े लाइब्रेरी साइंस के श्री आई आर कुमार ने एक वर्ष में लिली डावर द्वारा पुस्तकालय के कायाकल्प पर प्रशंसा की,जिसका अनुमोदन श्री मंगलेश व्यास जिला शिक्षा अधिकारी ने किया। इस अवसर पर लिली डावर द्वारा तैयार की गई वर्ष भर की गतिविधियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म “साठ से इकसठ की ओर” भी दिखाई गई। आभार श्री मंगलेश व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी ने माना। कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा त्रिवेदी, वरिष्ठ समाजसेवी, डॉ शांता स्वामी भार्गव, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, डॉ संगीता विनायका प्रभारी प्राचार्य, उत्कृष्ठ बाल विनय मंदिर , डॉ अनस इकबाल,डायरेक्टर विशिष्ट स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट ,जिला वैष्णव बैरागी समाज के सदस्य, भारत स्काउट एवं गाइड जिला इन्दौर के ट्रेनिंग काउंसलर श्री अनवर हुसैन खान,विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक ,पुस्तकालय परिवार के श्रीमती मेघना चार्ल्स,श्रीमती पूर्णिमा पांचाल,श्रीमती वर्षा रघुवंशी, सुश्री रागिनी गौड़,श्रीमती कंकाना कुमार,श्री रत्नेश देवला से, श्री अखिलेश आसिर्वाला,श्री रोहित खेर,श्री सौरभ सिरसाथ ,श्री राम निहोरे यादव,श्री राकेश यादव,श्री संजय शिंदे,श्रीमती अलका शिंदे आदि बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। संचालन संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य पंडित गोपाल बैरागी ने किया।

Translate »