धूमधाम से मना महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव

287 Views

गौरव दुग्गड़

चापडा। जियो और जीने दो का संदेश देने वाले, अहिंसा परमो धर्म को सार्थक करने वाले ,जैन शासन के 24वें तीर्थंकर जैन मंदिर चापडा के मूलनायक भगवान श्री महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।भगवान महावीर स्वामी की वेदी जी चल समारोह के रूप में प्रातः 8:30 बजे बागली रोड जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुए पुनः जैन मंदिर पर समाप्त हुआ , भगवान महावीर स्वामी की वेदी जी को जैन अलर्ट ग्रुप चापड़ा के गौरव दुग्गड़, वर्धमान जैन लोढ़ा, हर्ष जैन अंश बाबेल, ध्रुव धारीवाल , नाना बरडिया, कपिल जैन, निखिल भंसाली ने अपने कंधों पर तोक कर नगर भ्रमण कराया, शोभायात्रा में श्री संघ के पुरुष सफेद वस्त्र पहन कर उपस्थित थे व महिला मंडल अपने हाथों में भगवान महावीर स्वामी की माता त्रिशला के 14 सपनों का विवरण करती तस्वीरों को लेकर चल रही थी, बालिका मंडल द्वारा संपूर्ण चल समारोह में भगवान महावीर के सिद्धांतों के नारे लगाए गए, वह नाचते गाते भ्रमण किया व जैन संघ के बच्चो के हाथ मे जिन शाशन ध्वज लहरा रहा था, भगवान महावीर स्वामी जी की वेदी जी का नगर वासियो द्वारा विभिन्न जगह पर पर स्वागत व दर्शन किया,भगवान की वेदी जी के समक्ष नगर के सभी जैन परिवारों ने गवली जी (अक्षत वर्षा) की भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक की खुशी को सभी नगर वासियों के साथ बांटते हुए जैन श्री संघ चापडा के तत्वाधान में विशाल भंडारा (गौतम प्रसादी) का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रत्येक घर से हर व्यक्ति को भोजन प्रसादी कराई गई ,इस आयोजन का लाभ संतोष कुमार जैन बरडिया परिवार चापडा, दिलीप कुमार चिप्पड़ परिवार निसरपुर व स्वतंत्र कुमार जैन चिप्पड परिवार चापडा द्वारा लिया गया, आयोजक परिवार और जैन श्री संघ चापडा के सभी पदाधिकारियों ने व्यापारी एसोसिएशन चापडा, ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति ,हनुमान मंदिर समिति, रामायण मंडल चापडा स्वयंसेवक संघ चापडा, जैन अलर्ट ग्रुप ऑफ़ इंडिया चापड़ा आदि संस्थाओं के सदस्यों को इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।।शाम 8:00 बजे बागली रोड स्थित जैन मंदिर पर भगवान महावीर स्वामी की महा आरती का आयोजन किया गया तत्पश्चात भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी श्रद्धालु ने बड़े भाव से भक्ति की।

Translate »