महाविद्यालय में ‘महिला सशक्तिकरण’ पर कार्यक्रम सम्पन्न

317 Views

इंदौर। शिवाजीराव कदम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट इंदौर के महिला प्रकोष्ठ ने “महिला सशक्तिकरण” कार्यक्रम मनाया, जिसमें डीएसपी सृष्टि भार्गव (इंदौर साइबर सेल में साइबर विशेषज्ञ) मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और साइबर अपराध एवं  फर्जी स्पैम कॉल और संदेशों के बारे में सावधानियों के बारे बताया । डॉ. रश्मि यादव संयोजक महिला प्रकोष्ठ  को 10 वर्षों से सफलतापूर्वक महिला प्रकोष्ठ चलाने के लिए और महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने के लिए “आइकन ऑफ द वीमेन” से सम्मानित किया । महिला कर्मचारियों के लिए रैम्प वॉक, डांस, सिंगिंग आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिलाओं और विजेताओं के लिए आयोजित विभिन्न खेलों को पुरस्कृत किया गया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. रश्मि यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. संजय टी. पुरकर निदेशक, डॉ. निर्मल दगदी शैक्षिक निदेशक ने सभी वीमेन को प्रेरित  किया ।

Translate »