इन्दौर ने शहीद महानायकों को किया महाप्रणाम

436 Views

इन्दौर। तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में देश ने पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी सहित 12 सैनिकों को खो दिया, उनको इन्दौर शहर में गांधी प्रतिमा पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान व इन्दौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित महाप्रणाम में पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्ती जलाई व मौन रखते हुए शहीदों को याद किया गया।


इस अवसर पर भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली के निदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ द्वारा पुष्पाजंलि अर्पण कर दीप जलाए।


गांधी प्रतिमा पर इन्दौर शहर के विभिन्न मीडियाकर्मी, पुलिस जवानों, कवियों सहित आम जनमानस ने जनरल बिपिन रावत सहित सभी जवानों का स्मरण किया व मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रो. संजय द्विवेदी ने भावांजलि में कहा कि ‘सीडीएस बिपिन रावत जी का जाना राष्ट्र की बड़ी क्षति हुई, ऐसे समय में राष्ट्रभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है, जो यह दर्शाता है कि राष्ट्र की विपदा में सभी एकजुट हैं।’

इस अवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, सचिव संजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य राहुल वाविकर, मातृभाषा उन्नयन संस्थान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा, मुकेश तिवारी, नवरस के कवि गौरव साक्षी, गोविंद दांगी, लव यादव, अक्षत व्यास, विघ्नेश दवे, आदित्य उपाध्याय, जितेन्द्र वामने, पंकज शर्मा, जीतू शिवहरे, हरेश दवे आदि जन उपस्थित रहे।

Translate »