संकीर्तन से जीवन में उत्साह- महामन दास

464 Views


इंदौर। लंदन से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और कॉर्पोरेट जगत की सफल पारी के उपरांत हरी नाम संकीर्तन के द्वारा ही जीवन में उत्साह बना रह सकता है । यह जानकारी देते हुए इस्कॉन इंदौर से पधारे प्रभुजी महामन दास ने यह बात शिवाजीराव कदम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के फैकल्टी और स्टॉफ को कही। आज का जीवन बहुत तनाव से भरा हुआ है। रोज नए संघर्ष का सामना करना पड़ता है। अगर प्रतिदिन संकीर्तन से जुड़े तो अनेक फायदे मिलते है और जीवन की सफलता का एक मात्र मार्ग हरिनाम संकीर्तन से होकर जाता है ।


संस्थान , इस्कॉन मंदिर इंदौर एवं वृन्दावन द्वारा आयोजित हरिनाम संकीर्तन में गुरकुल वैदिक पद्धति से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों ने उत्साह से नृत्य और संकीर्तन किया।
होलिस्टिक डेवलपमेंट सेल के प्रभारी डॉ मनीष जोशी ने बताया की हरिनाम संकीर्तन से कोविद के पश्चात् जो नीरसता वातावरण में छायी थी उसे काफी हद तक दूर किया जा सकता है ।
कार्यक्रम में उपस्थित पूना से आये संस्थान के चेयरमैन डॉ राहुल कदम ने संकीर्तन को आज की प्रथम आवश्यकता बताया ।

Translate »