महर्षि उत्तमस्वामी जी बने ईश्वरानन्द जी

महामंडलेश्वर पदवी से किया संतों ने अलंकृत

हरिद्वार। परम पूज्य संत श्री उत्तमस्वामी जी महाराज को अब अनंत श्री विभूषित महामण्डलेश्वर ब्रह्मर्षि पूज्य पाद श्री ईश्वरानंद जी महाराज के नाम से जाना जायेगा। हरिद्वार में अग्नि अखाड़ा द्वारा सभी गणमान्य संतों की उपस्थिति में ये घोषणा हुई।