कांग्रेस के युवा नेता रमीज खान का साक्षात्कार

447 Views

सहज, सरल , सौम्य, खूबसूरत शख़्सियर के मालिक उतना ही सौम्य और सहज व्यवहार कुशलता रखते है
युवक कांग्रेस के युवा तरूणाई नेता रमीज खांन
रमीज से युवक कांग्रेस के चुनाव के दौरान साथ चाय पीने का मौका मिला।
मैंने चाय की चुस्की पर अपने बेबाक सवालों की बौछार लगा दी
लेकिन रमीज ने बड़ी शालीनता से हर एक सवाल का जवाब दिया
क्या कांग्रेस बैकफुट पर है
रमीज
राजनीति में उतार चढ़ाव उरूज गूरूब तो चलता रहता है,
ये उतार हमे खुद को और संगठन को आगे की रणनीति और तैयारी का अवसर होता है, स्वआकलन कर नई ऊर्जा के साथखुद को तैयार रखने का अवसर या मौका,

झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बिहार, सभी जगह स्थानीय पार्टियों से गठबंधन कर कांग्रेस पीछे खड़ी रही

ये आज की ज़रूरत है, और राहूल गांधी जी बेहतर समझते है और बेहतर संगठन को मजबूत कर रहे है, जिसमे झरखंड, महाराष्ट्र में हम सरकार के साथी है,
परिवर्तन सृष्टि का नियम है जिसे कांग्रेस सहर्ष स्वीकार कर के उस पर अमल कर रही है,

देश के वर्तमान हालात
फुट डालो और राज करो, देश की गंगा जमुनी तहजीब को खत्म करने की नाकाम कोशिशें हो रही है, देश की फिजा में सांप्रदायिकता का ज़हर घोला जा रहा है, लेकिन इस देश की खूबसूरती भगवा से है तो हरे से भी है यानी तीनो रंगों से देश एकजुट होता है और जल्द ही ये फासिज्म ताकते खत्म होगी और देश इनको घर भेजेगा,

किसान आंदोलन
मुख्यमंत्री मोदी ने 2011 में तात्कालिक प्रधानमंत्री मनमोहन जी को पत्र लिख कर गुहार लगाई थी कि न्यूनतम खरीदी मूल्य पर विधान बना दीजिये
तो छह सालों में खुद अमल नही कर पाए
ये देश के किसानों के साथ धोखा फरेब झूठ मिथ्या है
और शायद यही हमारे प्रधानमंत्री का असली चेहरा भी है
वेसे हमने प्रधानमंत्री नही कार्पोरेट्स के लिए मैनेजर चुना है, अडानी और अम्बानी का,

गो रक्षा
सन 2014 से पहले भारत बीफ निर्यात में वैश्विक स्तर पर तीसरा नम्बर था ब्राजील, आस्ट्रेलिया फिर भारत
जो कि आज पहले नम्बर है 42000 मीट्रिक टन बीफ निर्यात कर देश पहले नम्बर पर पहुच गया है
तो यह गो रक्षक है या गो भक्षक ???

मोब लिंचिंग
देश मे भीड़ तंत्र में ऐसा ज़हर घोल दिया गया है कि 500 हत्याएं हो चुकी है
क्या यही है राम राज्य ???
सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे भवन्तु निरामय,,
???
करोना और सरकार
पूर्णतः असफल

देश मे पहली मौत कॅरोना से 30 जनवरी को केरल में एक महिला डॉक्टर की हो चुकी थी परंतु हमारे साहब को नमस्ते ट्रम्प करना था जिसमे देश की जनता के 132 करोड़ ₹ अनाधिकृत दौरे पर फूक दिए गए ???
फिर ऑपरेशन ब्लेक कमल मध्यप्रदेश में करना था
उसके बाद लॉकडाउन किया गया आज पूरा देश सरकार की गलतियों की सज़ा भुगत रहा है, खासतौर पर एहमदाबाद,
राहुल या प्रियंका
कौन भावी प्रधानमंत्री
जिस तरह से कांग्रेस गठबंधन का प्रतिनिधित्व कर रही है वह दिन दूर नही ज़ब देश की सत्ता वापस कांग्रेस के हाथों में होगी, और देश फिर पटरी पर होगा,,
प्रियंका गांधी उत्तरप्रदेश में गठबंधन कर सत्ता पर काबिज होगी, और वहां से दिल्ली की राह आसान होंगी,
हो सकता है प्रियंका गांधी देश की बागडोर सम्भाले और राहुल गांधी संघठन सम्भाले
लेकिन 2024 में कांग्रेस की वापसी तय है,
राहुल गांधी में अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमता है उन्होंने मुझ जैसे आम छात्र को मुख्यधारा राजनीति से जोड़ दिया न केवल मैं , मुझ जैसे हज़ारों सैंकड़ो युवकों को मुख्यधारा राजनीति का एहम हिस्सा बना दिया ये उनके कुशल नेतृत्व का परिचायक है,
लोकतंत्र और नोटतंत्र
जिस प्रकार लोकतंत्र की चुनी हुई मप्र सरकार को नोटतंत्र के द्वारा गिराया गया है मेरा ध्येय और कोशिशें उस नोटतंत्र की सरकार को गिराने का रहेगा,

रमीज खुद को कहा पाते है भविष्य की राजनीति परिदृश्य में
??

मैं एक बेहतर संघठक बनकर कांग्रेस को मजबूती के साथ स्थिरता देने के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ, था और रहूंगा
भविष्य में पार्टी ने कोई चुनावी दायित्व सौपा तो पूर्ण निष्ठा के साथ चुनाव लड़कर जीतकर जनता की सेवा करूँगा

इदरीस खत्री

Translate »